.

आजमगढ़: अब मेदांता हॉस्पिटल शहर में संचालित करेगा नियमित ओपीडी


यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, किडनी, न्यूरोलॉजी और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे परामर्श

आजमगढ़: लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ने जिले के लोगों के लिए एक नई पहल की है। अब अस्पताल आज़मगढ़ में हो व्यापक देखभाल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराएगा। जिससे यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, किडनी, न्यूरोलॉजी और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ परामर्श के लिए मरीजों को महानगरों की तरफ नहीं जाना होगा। मेदांना हॉस्पिटल की नई पहल के अंतर्गत, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम अब आज़मगढ़ में नियमित रूप से ओपीडी सेवा प्रदान करेगी। यह सुविधा न केवल मरीजों की यात्रा की परेशानी को कम करेगी. बल्कि उन्हें अपने ही शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सलाह और देखभाल भी उपलब्ध कराएगी। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने बताया कि इस सेवा के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर हर सप्ताह विभिन्न दिनों में ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. इमरान अहमद खान (यूरोलॉजी) प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को, डॉ. हिमांशु गुप्ता (कार्डियोलॉजी) दूसरे बुधवार को, डॉ. रंजन कुमार (म्यूरोलॉजी) दूसरे और चौथे बुधवार को डॉ. वंशीधर वीरकी (नेफ्रोलॉजी) दूसरे गुरुवार को, डॉ. संदीप वर्मा (जीआई सर्जन) दूसरे गुरुवार को. डॉ. राहुल सिंह (कार्डियक सर्जरी) तीसरे रविवार को और डॉ मोहागढ़ सुहेल (गेडिकल ऑन्कोलॉजी चौथे गुरुवार को शहर के बाईपास पर स्थित विनायक हॉस्पिटल में मरीजों को परामर्श देंगे। मेदांता हॉस्पिटल से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ आजमगढ़ के लोगों के लिए विभिन्न रोगों के लिए नियमित परामर्श देंगे। डॉ इमरान अहमद खान यूरोलॉजी के क्षेत्र में प्रोस्टेट विकार, किडनी स्टोन, ब्लैडर ट्यूमर, मूत्र नली की रुकावट और पुरुष बांझपन जैसी समस्याओं के इलाज के विशेषज्ञ हैं। डॉ. हिमांशु गुप्ता कार्डियोलॉजी में कोरोनरी आर्टरी डिजीज्ज, हार्ट फेल्योर, एरिद्मिया (दिल की धड़कन की अनियमितता), हृदयघात की रोकथाम और एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी जैसे इंटरवेंशनल उपचार में विशेषज्ञ हैं। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रंजन कुमार स्ट्रोक, मिर्गी मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसन और अन्य न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों के सटीक निदान और उपचार से संबंधी परामर्श उपलब्ध कराएँगे। किडनी रोगों की बात करें तो डॉ. वंशीधर वीरंकी नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट में विशेषशता रखते हैं-जैसे कॉनिक किडनी डिज़ीज़ (CKD), डायबिटिक नेफ्रोपैथी, डायलिसिस, और किडनी बायोप्सीः डॉ. संदीप वर्मा जटिल जीआई सर्जरी में दक्ष हैं-जैसे लीवर, पित्ताशय, पैंक्रियाज और कोलन से संबंधित ऑपरेशन। हृदय सर्जन डॉ राहुल सिंह ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास, वाल्व रिपेयर, और जन्मजात हृदय दोषों की सर्जरी में दक्ष हैं। वहीं, डॉ. मोहम्मद सुहैल मेडिकल ऑन्कोलॉजी में कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी, टारगेटेड और इम्यूनोथेरेपी जैसी उन्नत विधियों का उपयोग करते हैं। इन विशेषज्ञों की सेवाएं अब आज़मगढ़ में उपलब्ध रहेंगी, इससे जटिल रोगों के उपचार को और सुलभ बनाया जा सकता है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया, "हमारी यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा उद्देश्य यही है है कि रोग की पहचान और इलाज में देरी न हो, और मरीजों को समय पर विशेषज्ञों की सलाह मिल सके।" यह सेवा आज़मगढ़ जैसे ज़िलों के लिए एक बड़ी सौगात है, जहां जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अक्सर लोगों को बड़े शहरों में जाना होता है। अब यूरोलॉजी, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, कैंसर और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए मरीजों को लंबा इंतज़ार या दूर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment