फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, हत्या या आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार शाहगंज रोड पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह श्री गांधी आश्रम खादी बिक्री भवन के पास टीन शेड के पोल से रस्सी के सहारे लटकती लाश देखी, जिसके बाद बाजारवासियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नेपाल के रहने वाले रोशन महतो के रूप में हुई है। उसकी जेब से एक पासपोर्ट और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें उसकी जन्मतिथि 1996 दर्ज है। मृतक नीले रंग की जैकेट और पैंट पहने हुए था। फंदे से लटकते हुए युवक के पैर जमीन को छू रहे थे, जिसके चलते बाजारवासियों में चर्चा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई हो। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया, "युवक के पास से मिले पासपोर्ट से पता चलता है कि वह नेपाल का निवासी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।" पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment