.

आजमगढ़: अब जिले में कोटा जैसी ही मिलेगी शिक्षा, मोशन कोचिंग का हुआ शुभारंभ





खुशी है कि जिन चीजों से जनपद अझूता था वह अब हमारे जनपद में है - यशवंत सिंह,पूर्व मंत्री

आजमगढ़: शनिवार को शहर के पॉलीटेक्निक चौराहे पर कोटा की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था MOTION की आजमगढ़ शाखा का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने फीता काट कर किया, उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेडी संस्थान के निदेशक विजय बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने कहा कि आजमगढ़ जिले में मोशन कोचिंग की शुरूवात हुई है यह जिले के लिए एक उपलब्धि है। अभी तक मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की शैक्षिक तैयारी के लिए बच्चों को कोटा या अन्य महानगरों में जाना पड़ता था और अपना जनपद इससे अझूता था लेकिन अब अपने जनपद में भी यह सुविधा उपलब्ध हो गयी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे उनकी शक्ति व उर्जा जब विकसित होगी तब यह सफलता की मंजिल हासिल करेंगे, तो हमारा समाज और जनपद सम्पन्न होगा। जो देश को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जिन चीजों से जनपद अझूता था वह अब हमारे जनपद में है और सभी लोग मेहनत व लगन से कार्य करें। वही कोचिंग के डायरेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिबपरीक्षाओं की शिक्षा को पाने के लिए जिले के छात्रों को काफी दिक्कत होती थी। इस शिक्षा को पाने के लिए उन्हें राजस्थान कोटा जाना पड़ता था लेकिन अब वही शिक्षा-सुविधा अपने जनपद में उपलब्ध है। अब छात्रों को जिले से बाहर नही जाना पड़ेगा। क्योंकि वहां की महक अब अपने आजमगढ़ जिले में आ गयी है। आगे उन्होंने मोशन कोचिंग संस्थान के बारे बताया कि अब कोटा का भरोसा आजमगढ़ में भी मिलेगा
मोशन देश की नंबर वन कोचिंग है जहां NEET और JEE की तैयारी कराई जाती है । हमारी कोचिंग का परफॉर्मेंस देखें तो मोशन के विद्यार्थियों का सिलेक्शन राशियों देश में नंबर वन है। NEET में 92.63% , JEE में 68.01% और JEE Advance में 52.89% की सफलता दर है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पाठन सामग्री नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गाइड लाइन पर आधारित है । हम लोग बच्चों की शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल करते हैं। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह ने भी कोचिंग डायरेक्टर, स्टाफ और जनपद वासियों को बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment