.

आजमगढ़: दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण


आजमगढ़: आज दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के सभागार कक्ष में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अमरेन्द्र नाथ सिंह (सदस्य बार काउन्सिल आफ प्रयागराज, उ०प्र०) व विशिष्ठ अतिथि जयनारायण पाण्डेय (सदस्य बार काउन्सिल आफ प्रयागराज, उ०प्र०) द्वारा शिरकत किया गया। जिसकी अध्यक्षता अरविन्द कुमार पाठक अध्यक्ष, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व संचालन संघ के मंत्री रणधीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तहसील बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष / मंत्री व सदस्यगण तथा दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने आश्वासन दिया कि जिले के सभी सम्मानित सदस्यों की समस्याओं का समाधान होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment