जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई, पीड़ित परिजन को दी जाएगी आर्थिक मदद - बैजनाथ रावत
आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ के तरवां थाने में छेड़खानी के आरोप को लेकर पुलिस की कस्टडी में रहे युवक की मौत की घटना ने बड़ा स्वरूप ले लिया है। जहां गांव में सनी कुमार की मौत के बाद हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, वहीं राजनीतिक दलों का मृतक के घर आना जाना भी लगा हुआ है। जिसके दृष्टिगत प्रशासन की तरफ से घर के पास पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। आज उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत एवं आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम मृतक सनी के घर परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया तथा न्याय का भरोसा दिलाया। SC/ST आयोग अध्यक्ष ने कहा युवक के मौत की जांच कराई जा रही है, जांच के उपरांत दोषियों पर कार्यवाही होगी। इसके बाद थाने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। आज भंवरपुर उमरी पट्टी पहुंचे SC/ST आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि युवक की थाने में हुई मौत की घटना बहुत दु:खद है, जिसे आयोग ने संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर परिजनों से मिलने आया हूं, सरकार की तरफ से हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। योगी सरकार में जो भी दोषी होते हैं उनके विरुद्ध तुरंत मुकदमा लिखा जाता है, पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था। इस घटना को लेकर भी पुलिस कर्मियों पर त्वरित मुकदमा दर्ज करने का कार्य किया गया है। जांच चल रही है, दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी, अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। परिजनों से मिलने के बाद SC/ST आयोग अध्यक्ष ने थाना तरवां पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों से युवक की मौत के संबंध में पूर्ण जानकारी अर्जित करते हुए कहा भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसका ध्यान दिया जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment