.

आजमगढ़: सांसद धर्मेंद्र यादव ने सदन में उठाया तरवां थाने में दलित युवक की मौत का मुद्दा


लोकसभा में परिवार की बदहाल स्थित का ब्यौरा रखा

पीड़ित परिवार को नौकरी और 01 करोड़ देने की मांग की

आजमगढ़: सदर लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र यादव ने ग्राम उमरी पट्टी थाना तरवां के 22 वर्षीय दलित नौजवान सनी कुमार पुत्र हरदत की तरवा थाने में पुलिस की कस्टडी में हुई मौत का मामला लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा पूरे देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी कस्टोडियन डेथ में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने को संविधान और कानून से ऊपर मान रही है। वह न्यायालय और ईश्वर से ऊपर होकर के फैसला कर रही है।उन्होंने राज्य सभा सांसद वरिष्ठ नेता राम जी लाल सुमन के घर पर हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले को भी उठाते हुए कहा कि देश प्रदेश में दलित सुरक्षित नहीं है। दिनांक 31 3 2025 ईद के अवसर पर अपने लोकसभा क्षेत्र में था घटना सुनकर पोस्टमार्टम हाउस पर उनके परिवार के लोगों से मिला तो वहां का दृश्य हृदयविदारक था। मृतक परिवार में तीन भाई बहनों में वह अकेला लड़का था, बहनों में एक विकलांग है, पिता मजदूरी करते हैं। ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे व जीवन यापन के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment