.

आजमगढ़: जेल मंत्री ने मंडलीय कारागार में कम्युनिटी रेडियो "परवाज" का शुभारंभ किया



बंदी अपनी पसंद का गीत सुन कर मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे

भारत ऐसा कदम उठाएगा जिसे पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा - दारा सिंह चौहान

आजमगढ़: जिले के मंडलीय कारागार में प्रदेश सरकार के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कम्युनिटी रेडियो "परवाज" का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत जेल में बंद कैदी अब अपनी पसंद के गीत सुन सकेंगे और मानसिक रूप से खुद को बेहतर महसूस कर सकेंगे।
प्रदेश सरकार ने जेलों में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कम्युनिटी रेडियो की शुरुआत की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले से यह व्यवस्था लागू है और अब आजमगढ़ कारागार को भी इससे जोड़ा गया है। कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से कैदियों की फरमाइश पर उनके पसंदीदा गीत बजाए जाएंगे, ताकि वे अवसाद से बाहर आ सकें। इसी के साथ, जेलों में विभिन्न स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं, जिससे कैदी हुनरमंद बन सकें और रिहा होने के बाद मुख्यधारा में लौटकर एक सम्मानजनक जीवन जी सकें।
जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कैदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है। इसी कड़ी में जेलों में आईटी, कारपेंटरी, प्लंबिंग जैसी ट्रेनिंग दी जा रही है। कई कैदी इन कार्यों से जुड़कर जेल के अंदर ही आमदनी कर रहे हैं और अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब ये कैदी जेल से बाहर आएंगे, तो समाज को एक सकारात्मक संदेश देंगे। इसके साथ ही जेल परिसरों में ओपन जिम की व्यवस्था भी शुरू की जा रही है, ताकि कैदियों का शारीरिक विकास भी सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के बाद खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री ने भी मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है। मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत ऐसा कदम उठाएगा जिसे पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment