श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा
आजमगढ़: रामनवमी के अवसर पर सठियाँव बाजार में विहिप द्वारा प्रति वर्ष कि भाँती रामजन्मोत्सव पर रविवार को देरशाम भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं यात्रा में चल रही मनमोहक झाँकियों का पूजन अर्चन भी किया। रामदरबार कि झांकी का शोभायात्रा का शुभारंभ सठियाँव हनुमान जी के मंदिर से किया गया। जिसके बाद मुख्य चौक से मुहम्मदाबाद रोड होते हुए सठियाँव रेलवे स्टेशन से जहानागंज मोड़ होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के साथ यात्रा का समापन किया गया। रामदरबार, माँ दुर्गा, केवट प्रसंग, वीर शिवाजी, भगवान परशुराम, काशी विश्वनाथ कि तर्ज पर बनी आकर्षक झांकियों और सरस्वती शिशु मंदिर सठियाँव के बच्चों द्वारा घोष वादन ने लोगों का मन मोह लिया। हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारों के साथ कार्यकर्ता कदमताल करते नजर आये। यात्रा में प्रमुख रूप से सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, भाजपा नेता जयनाथ सिंह, दुर्गविजय यादव, विहिप से अशोक अग्रवाल,राणाप्रताप राय सोनू, दीनानाथ सिंह, अरविन्द अग्रवाल, गौरव रघुवंशी,आरएसएस जिला संघ चालक कामेश्वर जी, जिला कार्यवाह अरुण पाल, तेज प्रताप, गोपाल जायसवाल, डॉ आरपी सिंह, हरिप्रकाश राय, राकेश राय, अखिलेश पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य जन सम्मिलित हुए। आयोजन समिति के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को जय श्रीराम का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रभात रंजन सिंह, किशन मोदनवाल, अनूप पाण्डेय, मकरध्वज यादव, वेदप्रकाश पाठक, नवीन पाण्डेय, अरविन्द प्रजापति, बंशी चौरसिया, सूजल वर्मा, रवि सिंह, राजन गुप्ता, हरेंद्र मौर्या, गजेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, आशीष यादव, शिवम पाण्डेय, विवेक शर्मा, राजा बाबू प्रजापति, विजय कुमार, रतन पटवा, मुनीब गुप्ता, इष्टदेव सिंह, ललितनाथ वर्मा, संदीप गुप्ता कल्लू, साहिल रावत, मनीष शर्मा, सत्या सिंह, विशाल, बाबुल श्रीवास्तव, विक्की राय,ओमकार सिंह, अश्वनी सिंह,अवनीश पाण्डेय, प्रमोद सिंह, कन्हैया पाण्डेय, राजू पाठक,अभिषेक गुप्ता, धर्मेन्द्र राय, दिनेश मौर्या, संतोष मौर्या, मृत्युंजय, आशुतोष समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment