हाई स्कूल में रिया गोंड और इंटरमीडिएट में नंदिनी ने किया टॉप
आजमगढ़: आज दिनांक 25.04.2025 को यू०पी०बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय में हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में रिया गोंड 534/600 अंक 89 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान, दीपांशु चौरसिया 522/600 अंक 87 प्रतिशत पांकर द्वितीय स्थान एवं हिमांशु यादव 520/600 अंक 86.6 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहा। इंटरमीडिएट में नन्दनी मौर्य 439/500 अंक 87.8 प्रतिशत पाकर प्रथम, प्रिया कुमारी 436/500 अंक 87.2 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान एवं रितिका प्रजापति 429/500 अंक 85.8 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबन्धक ने इस अवसर पर समस्त छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों का अभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह परीक्षाफल छात्रों के कठिन मेहनत से प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने बताया कि यह परिणाम सभी के प्रयास से प्राप्त किया गया इसमें कोई संदेह नही। विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment