.

आजमगढ़: ऑनलाइन गेम व जुआ के नाम से फ्रॉड करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश


6 बिहार निवासी समेत 7 गिरफ्तार, 5 लाख के उपकरण बरामद

आजमगढ़: पुलिस द्वारा प्रतिदिन लाखो की ऑनलाइन बेटिंग, गेम, जुआ के नाम से आर्थिक अपराध करने वाले गैंग के हेड ऑफिस का पर्दाफाश कर, कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 लाख रूपये का सामान, 12 मोबाइल फोन व 04 लैपटाप बरामद हुआ है।
साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु NCRP COMPLAINTS कि जांच की जाती रही है। उसी क्रम में थाना अतरौलिया के निवासी शिवकुमार की NCRP कम्पलेन की जांच करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से एक मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुई । जिसकी लोकेशन कमिश्नरेट लखनऊ मे आ रही थी। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए एक आनलाइन बेटिंग, गेम, जुआ के नाम से आर्थिक अपराध करने वाले गैंग के HEAD OFFICE का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तों के संगठित गैंग की गिरफ्तारी की गयी है। यह संगठित गैंग देश भर मे अपनी ब्राच आफिसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रूपये की बेटिंग, गेमिंग, जुआ खिलाते थे। उस पैसे का एक भाग हवाला व क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अन्य देशो जैसे UAE इत्यादि मे भी भेजवाते थे। गिरफ्तार किये गए 07 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 01, बिहार से 06 हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के लैपटाप व मोबाइल की जांच तथा पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि हम लखनऊ में हेड ऑफिस चलाते हैं तथा हमारे द्वारा निम्नलिखित कार्यो को सम्पादित किया जाता था। हेड ऑफिस द्वारा देश भर मे विभिन्न ब्रांच ऑफिस से इलेक्ट्रानिक बैंकिग के माध्यम से धनराशी फर्जी अकाउटों मे प्राप्त करते थे। उन फर्जी खातों का रख रखाव करना, उन पैसो को चिन्हित खातों मे स्थानान्तरित करना, कैश विड्राल करना, क्रिप्टोकरेन्सी में बदलना व इसके माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भेजना व इस सम्बन्ध मे जो भी ट्रान्जेक्शन है उनका बैलेन्सशीट तैयार करना और उनकी मोनिटरिंग करना आदि कार्य इस हेड ऑफिस से किये जाते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों में रणवीर कुमार पुत्र रामप्रवेश सिंह, निवासी सिमरी बख्तियारपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर, तहसील अंचल सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, उम्र 25 वर्ष, मो0 शारीख शेख पुत्र मो0 नसीम, निवासी पहलाम सिमरी बख्तियारपुर, थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, उम्र 22 वर्ष, मो0 रफीक पुत्र कय्यूम ,नि0 पहलाम, थाना सलकुआ, बनया इटहरी, जिला सहरसा बिहार पिन-852127, उम्र 23 वर्ष, आलोक कुमार पुत्र संतोष कुमार, नि0 गौरिया, पो0 तिलसहरी ,थाना महराजपुर, जिला कानपुर उम्र 21 वर्ष, अंगद कुमार पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी पहलाम, थाना सिमरी ,बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार उम्र 23 वर्ष, बदरुल पुत्र मो0 अनवर, निवासी व थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार, उम्र 23 वर्ष कृष्ण कुमार पुत्र महेन्द्र शाहू, निवासी एकडारा, थाना खुटौना ,पो0 बाघा कुशमारा, जिला मधुबनी बिहार ,उम्र 29 वर्ष हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment