.

आजमगढ़: पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों के लिए व्यक्त की शोक संवेदना




जीडी ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभा

ईश्वर पीड़ित परिवारों को संबल और धैर्य प्रदान करें - दीपाली भुस्कुटे,प्रधानाचार्या

आजमगढ़: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत व्यक्तियों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई। विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित विद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन रखकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।
विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल तथा प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने पहलगाम की इस घटना से आहत होकर कहा कि इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई। यह एक अमानवीय कृत्य है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस दुखद घड़ी में हम सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहन शोक संवेदना प्रकट करते हैं। उनकी अपूर्णीय क्षति की भरपाई संभव नहीं, परंतु हम उनके साथ इस कठिन समय में पूरी संवेदनशीलता और समर्थन के साथ खड़े हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। इस हमले में देश को कठोर से कठोर कार्यवाही करना चाहिए। संपूर्ण विद्यालय परिवार देश के साथ है। हमें निराश एवं भयभीत होने की आवश्यकता नहीं‌ है बल्कि सबक लेते हुए आत्मरक्षा एवं राष्ट्र रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो अमानवीय घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के रूप में हमारे सामने आई। इस बर्बर घटना में अनेक निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे।
विद्यालय परिवार की ओर से मैं, इस दुखद घटना की घोर निंदा करते हुए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment