.

आजमगढ़: कब्रिस्तान के पास मिली बुरी तरह जली हुई लाश


दीदारगंज का मामला, पुलिस शव को कब्जे में ले कर शिनाख्त कराने में जुटी


आजमगढ़: जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीरअहमदपुर शाहजादा गांव के दक्षिण-पश्चिम में स्थित कब्रिस्तान के समीप सूखी धोबी पोखरी की तलहटी में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्तिका बूटी तरह झुलसा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ह
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गांव का एक व्यक्ति पोखरी के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर झुलसे हुए शव पर पड़ी। उसने तत्काल डायल 112 और दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत श्मशान के पास एक जला हुआ अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, शव करीब 70 प्रतिशत जल चुका है। शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आस-पास के सभी थानों को सूचना भी दे दी गयी है, जिससे कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment