विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को आजीवन तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी गई
आजमगढ़: जिले के जहानागंज धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर एवं एसकेडी इण्टर कॉलेज में तम्बाकू निषेध अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए तम्बाकू से आजीवन दूर रहने की शपथ भी ली गयी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्हूखोर के चिकित्सक डा. संतोष कुमार सिंह की टीम ने एसकेडी इण्टर कॉलेज एवं एसकेडी विद्या मन्दिर में तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में छात्र छात्राओं को विधिवत बताया। डा. सिंह ने कहा कि तम्बाकू सेवन करने वाला सिर्फ अपना ही नुकसान नहीं करता है, आसपास के लोग भी इसके धूएं से बुरी तरह प्रभावित होते हैं। यह ऐसा जहर है जो धीरे धीरे मनुष्य के शरीर को खोखला बना देता है। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को आजीवन तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में एसकेडी विद्या मन्दिर की अंशिका को प्रथम, दिव्यांशू को द्वितीय तथा हिमांशू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एसकेडी इण्टर कॉलेज में प्रिया प्रथम, तन्नू द्वितीय तथा प्राजल तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसकेडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके सरन, एसकेडी विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या प्रीती यादव, व्यवस्थापक श्रीकान्त सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. संध्या सिंह, नीरज एवं पंकज उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment