जब तक किसान गन्ना आपूर्ति करते रहें तब तक चलाई जाए मिल - डीएम
आजमगढ़: मंगलवार को सांय लगभग छः बजे जिलाअधिकारी नवनीत सिंह चहल चीनी मिल सठियांव पहुंचे और चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया तथा चीनी मिल में गन्ना पेराई कार्य पूरा होने के पश्चात ही चीनी मिल को बंद करने का आदेश दिया। चीनी मिल के परिसर में जिला अधिकारी को देखकर अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी अपने अपने ड्यूटी पूरी तन्मयता से करने में जुट गए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मिल हाऊस व को जनरेशन (बिजली) उत्पादन की गुणवत्ता, चीनी उत्पादन की गुणवत्ता तथा चीनी के प्रकार के बारे में भी जानकारी ली। चीनी मिल में उत्पादन होने वाले नमूनों को जांचा व परखा। चीनी से पैक भरावा कर देखा। वहीं गन्ना बुआई रकाबा के बारे में पूछ ताछ किया और बुआई का क्षेत्रफल बढ़ाने को कहा। उन्नतशील प्रजातियों के गन्ना बुआई करने के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार को निर्देशित किया। वहीं चीनी मिल प्रबंधन तंत्र को गर्मी से किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत पाए।इसके लिए पानी की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। वहीं कहा कि किसानों का गन्ना खेतों में बाकी न बचे। जबतक किसानों का पूरा गन्ना समाप्त न हो जाए तब तक चीनी मिल का संचालन किया जाए। इस अवसर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंता, फेडरेशन के अधिकारी ज्योती मौर्य,जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार,जीएम डाक्टर नीरज कुमार, इसजैक कम्पनी के मैनेजर वीके मिश्रा,प्रमोद सरोज आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment