.

आजमगढ़ : शादी समारोह में फायरिंग करने से मना करने वाले युवक को मारी गोली


पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद किया

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत थाना दीदारगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। शादी समारोह में जयमाल के दौरान अवैध असलहे से फायरिंग करने और एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता जगदीश यादव ने बताया कि 24-25 अप्रैल की रात को ग्राम दरियापुर, थाना दीदारगंज की एक बारात में रात करीब 1 बजे जयमाल के समय तीन अभियुक्तों राकेश प्रजापति, अनिल राजभर और अंकुश यादव ने अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू की। जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में थाना दीदारगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने शनिवार की सुबह 4:25 बजे भांदो मोड़ के पास से तीनों अभियुक्तों राकेश प्रजापति, अनिल राजभर और अंकुश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल भी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक रूपेश कुमार सिंह शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment