आजमगढ़: दिनांक 01.11.2022 को आवेदिका सुषमा चौबे पुत्री छविनाथ चौबे निवासी मिशन हास्पीटल कमाउन्ड नरौली पश्चिमी नरोली आजमगढ़ के साथ 1,35000 रूपये का साइबर फ्राड हुआ था, जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा साइबर थाना आजमगढ़ में मु0अ0सं0 65/2024 धारा 419/420/66C IT ACT बनाम अज्ञात तथा NCRP Complain No. 33111220096413 पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्र0नि0 सरायमीर आजमगढ़ द्वारा की जा रही है NCRP Complain No. 33111220096413 के आधार पर आवेदिका उपरोक्त का 95,000 रूपये होल्ड होगा गया था, उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ, थाना सरायमीर, आजमगढ़ द्वारा होल्ड हुए खाताधारक से सम्पर्क कर आवेदक के पैसे को वापस करा दिया गया । आवेदिक सुषमा चौबे उपरोक्त के मुकदमा/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ, थाना सरायमीर, आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 07.04.2025 को आवेदक के खाते में कुल 95,000 रूपये वापस कराया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment