.

आजमगढ़: अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार




चोरी की 6 बाइक,एक ई-रिक्शा, 3 बाइक की चेसिस और पार्ट्स बरामद

अभियुक्त शुभम सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं

आजमगढ़: जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल, 1 ई-रिक्शा, 3 मोटरसाइकिल चेसिस और अन्य पार्ट्स बरामद किए। इस ऑपरेशन के तहत जिले में हुई चोरी की 4 घटनाओं का सफल अनावरण भी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि देवगांव थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह के सरगना शुभम सिंह (27 वर्ष) को लालगंज कस्बे से गिरफ्तार किया। शुभम ने पूछताछ में बताया कि उसने ई-रिक्शा चांदमारी, वाराणसी से चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर वाराणसी के श्याम नरायन विश्वकर्मा के गैरेज से 4 अन्य अभियुक्तों - श्याम नरायन विश्वकर्मा (51), मनोज गुप्ता (38), विनोद अग्रहरी (27) और सुरेंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू (37) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त शुभम सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें वाराणसी के कैंट थाने से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आजमगढ़ के देवगांव और मेहनाजपुर थाना क्षेत्रों से कई मोटरसाइकिल चुराईं, जिन्हें वाराणसी में श्याम नरायन के गैरेज में छिपाया जाता था। वहां मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग कर बेचा जाता था।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, सुपर स्प्लेंडर सहित), 1 ई-रिक्शा, 3 चेसिस और अन्य पार्ट्स बरामद किए। इस कार्रवाई से देवगांव थाने की 3 और मेहनाजपुर थाने की 1 चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी, हरिश्चंद्र यादव, राकेश सिंह, चित्रांशू मिश्रा, अभिषेक कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment