नई एम्बूलेंस स्वास्थ्य सुविधाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी - डीएम
आजमगढ़ 02 अप्रैल-- विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट परिसर से 29 नई एम्बुलेंस को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मा0 विधान परिषद सदस्य ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं शिक्षा आदि विषयों पर पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जो भी योजनाएं/परियोजनाएं संचालित होती हैं, वह धरातल पर दिखायी देनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 29 एम्बूलेंस, जिसमें डायल 108 की 15 एम्बूलेंस एवं डायल 102 की 14 एम्बूलेंस को आज जनपद मुख्यालय से अपने-अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है। ये नई 29 एम्बूलेंस स्वास्थ्य सुविधाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और स्वास्थ्य सेवाओं को जनपद के कोने-कोने तक पहुंचाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाने में मददगार साबित होगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा यह निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनपद वासियों को दिया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, एसीएमओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment