.

आजमगढ़: 06 वर्ष पूरे होने पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने 6 नए बच्चों को गोद लिया




गुरुकुल शिक्षा की तरह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है संगठन

आजमगढ़ सहित पूरे भारत में गरीब व निराश्रित बच्चों को मुक्त शिक्षा देने वाले संगठन सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने आजमगढ़ में कीर्तिमान स्थापित किया है सुदीक्षा नई रहा फाउंडेशन के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूरे होने पर संगठन की तरफ से 6 बच्चों को सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने उनकी शिक्षा दीक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें गोद लिया इतना ही नहीं बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मुफ्त में दिलाने का प्रण लेने के बाद उनके परिजनों सहित पूरे पूर्वांचल में लोग संगठन की सराहना कर रहे हैं । आजमगढ़ के रोडवेज स्थित होटल पार्क डिलाइट में सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें 6 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जिन 6 बच्चों को गोद लिया गया है उनकी शिक्षा का प्रण लेकर उनके अभिभावकों और शहर के सम्मानित लोगों के सामने उन्हें शिक्षा से जुडे आवश्यक सामान प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संगठन की सचिव साक्षी पांडे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारी संस्था के 6 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुए हैं हम गुरुकुल शिक्षा की तरह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं इस बार 6 वर्ष पूरे होने पर हमने 6 बच्चों की मुक्त शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का प्रण लिया अच्छे बच्चों के हम लगातार आम जनमानस के सहयोग से यह कार्य निरंतर कर रहे हैं आगे भी हमें जो लोग अपनी तरफ से सहयोग देना चाहे वह उन गरीब बच्चों की मदद कर सकते हैं जिनका कोई नहीं है हम आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे जिससे गरीब बच्चों और निराश्रित बच्चों के लिए शिक्षा की अलख जलाया जा सके। संगठन की तरफ से सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के सदस्यों ने आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों और सम्मानित लोगों को उपहार स्वरूप पौधे वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी जिसमें पूजा, अंशुमान, निधि ,श्वेता, हर्ष , सेशन , आदित्य, रत्नेश, स्मिता, प्रांजल, सारिका, निशांत आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment