मण्डलायुक्त ने की राजस्व वसूली, निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा स्थानीय निकायों की समीक्षा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता किसी भी दशा में खराब नहीं मिलनी चाहिए: मण्डलायुक्त
आजमगढ़ 24 अप्रैल-- मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों, निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं स्थानीय निकायों की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने बुधवार को देर सायं तक आयुक्त सभागार में आयोजित उक्त तीनों मण्डलीय समीक्षा बैठकों में जहॉं कार्यों में शासन मंशा के अनुरूप प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया वहीं कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने, उच्च स्तर से दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने कारण चार अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा कम उपलब्धि पर एक अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त विवेक ने राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा में पाया कि मण्डी आय में जनपद बलिया की उपलब्धि मात्र 82.01 प्रतिशत है। जबकि इसमें अपेक्षित सुधार हेतु विगत कई बैठकों से प्रभारी सचिव, मण्डी समिति बेल्थरोड एवं प्रभारी सचिव, मण्डी समिति रसड़ा को लगातार निर्देश दिये जाते रहे हैं, परन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने से मण्डी आय में बलिया की रैैैंकिंग में लगातार गिरावट हुई है तथा वर्तमान में 74वीं रैंक प्राप्त है तथा ई ग्रेड में है। मण्डलायुक्त ने इसे कार्यों के प्रति शिथिलता, लापरवाही एवं उच्च स्तर पर दिये गये निर्देश के अनुपालन में प्रति उदासीनता मानते हुए प्रभारी सचिव, मण्डी समिति बेल्थरोड एवं प्रभारी सचिव, मण्डी समिति रसड़ा का एक दिन का वेतन रोकने तथा दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेश मद में जनपद बलिया में लक्ष्य के सापेक्ष 77.16 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति होने के कारण 74वीं रैंक तथा डी ग्रेड प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा डीआईजी स्टाम्प को इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया को गेहॅंू खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा कहा कि बिहार-बलिया बार्डर के लिए जो समिति बनी है उसके लिए पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि डीएम के अनुमति प्राप्त किए बगैर कोई भी जनपदीय अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने अपर जिलाधिकारियों से कहा कि आरसीसीएमएस डैशबोर्ड पर अंकित राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में निर्विवाद उत्तराधिकार के वादों के निस्तारण की प्रगति गत माह के सापेक्ष कम है, ध्यान देकर इन वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि उपलब्ध है उन निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी दशा में गुणवत्ता खराब नहीं मिलनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने आजमगढ़ के मेडिकल कालेज में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नेमडाड़ तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज में छात्रावास के निर्माण कार्य में अपेक्षित कार्यवाही नहीं किए जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल पर नाराजगी व्यक्त किया। कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी बलिया द्वारा अवगत कराया गया कि 100 शैय्या हास्पीटल सोनबरसा का कार्य 6-7 माह पहले पूर्ण हो गया है परन्तु बार बार निर्देशित करने के बावजूद उसके हैण्डओवर की कार्यवाही नहीं की जा रही है। मण्डालयुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोेजेक्ट मैनेजर, यूपीआरएनएन का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा आजमगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा मण्डलीय कार्यशाला का निर्माण कार्य काफी विलम्बित पाये जाने तथा प्रगति काफी धीमी मिलने पर यूपी सिडको के अधीक्षण अभियन्ता का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त विवेक ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ ही सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से फील्ड का भ्रमण करें तथा अपने निर्माण कार्यों की समीक्षा करें, ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। इसी के साथ उन्होने यह भी कहा कि तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारी भी सप्ताह में कम से एक निर्माण कार्य की मौके पर जाकर समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जब भी फील्ड में जायें तो निर्माण कार्यों की समीक्षा की रिपोर्ट पूर्ण विवरण के साथ तैयार करें, आगमी बैठकों में इस बिन्दु की भी समीक्षा की जायेगी। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में स्थित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे टिनशेड लगाकर, दुकान के सामान को सड़कों पर रखकर या तिपाई आदि लगाकर सड़कों को अतिक्रमित कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा आमजन को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित सड़कों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेलों वालों को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि स्थायी दुकानदारों से सड़कों को खाली करायें तथा ठेला लगाने वालों के लिए उपयुक्त व्यस्था करें। सीवर लाइन सफाई की समीक्षा में अवगत कराया गया कि आजमगढ़ एवं बलिया में सीवर निर्माण कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त ने बलिया में सीवर हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने हेतु ईओ बलिया को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गर्मी को देखते हुए अपनी-अपनी निकायों में स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा जो भी हैण्डपम्प खराब हैं उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनका कार्ड बनाये जाने हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाकर घर-घर सर्वे करायें तथा राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करायें। इस सम्बन्ध में उन्होंने तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों से कहा कि इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग की जाय। इसके अतिरिक्त बैठक में साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, फागिंग, नाला सफाई, जल निकासी, कूड़ा निस्तारण, पीएम आवास योजना, मार्ग प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। इन बैठकों में जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ एवं मऊ क्रमशः आजाद भगत सिंह एवं सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment