फाइनल में महराजगंज की टीम को 84 रनों से पराजित किया
आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 26 मार्च, 2025 तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले की 09 उत्कृष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया। समापन पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जयप्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का परिणा- आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच- महराजगंज बनाम बुढनपुर के बीच खेला गया जिसमें महाराजगंज ने बुढनपुर को 09 विकेट प्राजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बुढनपुर ने बल्लेबाजी करते हेुए 90 रन पर आलउट हो गई। बुढनपुर की तरफ बल्लेबाजी में विवके ने 31 रन बनाये। महराजगंज की तरफ से गेंदबाजी मंे कवि ने 05 विकेट प्राप्त किये। महराजगंज की तरफ से बल्लेबाजी में अनिल 30 रन एवं कवि ने 38 रन नाबाद योगदान दिया। फाइनल मैच- स्टेडियम बनाम महराजगंज के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने महराजगंज को 84 रन से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। स्टेडियम ने बहले बल्लेबाजी करते हए 225 रनों का लक्ष्य दिया। स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम सिंह 111 रन एवं धनन्जय ने 74 रनों का योगदान दिया। महराजगंज की तरफ से गेंदबाजों में अरविन्द ने 02 विकेट प्राप्त किया। महराजगंज ने लक्ष्य की पीछा करते हुए महराजगंज की पुरी टीम 140 रन पर आलआउट हो गइ। महराजगंज की तरफ से बल्लेबाजी में अनिल ने 27 रन कवि ने 38 रन का योगदान दिया। स्टेडियम की तरफ से गेंदबाजी में रिषभ यादव 04 विकेट व धनन्जय यादव 03 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच- शिवम सिंह व धनन्जय यादव सर्वश्रेष्ट बालर- कवि सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन- शिवम सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाडी- धनन्जय यादव रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से भूपेन्द्र वीर सिंह, लालचन्द चौहान आदि गणमान उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment