.

आजमगढ़: तोड़ते समय गिर पड़ी जर्जर छत,मलबे में दब कर युवक की मौत


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुरा में हुआ हादसा,तीन अन्य चोटिल

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुरा में शनिवार को दिन में बड़ा हादसा हो गया। अपने ही घर की जर्जर छत को तोड़ रहे चार लोग छत के ढहने के चलते मलबे की चपेट में आ गए। घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग मामूली चोटिल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि 34 वर्षीय प्रताप पुत्र कुमार निवासी अमिलो भगतपुरा के घर की छत पुरानी हो गई थी और टपक रही थी। होली के दूसरे दिन इसको तोड़ने के लिए घर के ही सदस्य जुटे थे। प्रताप व अन्य लोग तोड़ने में लगे थे तभी कमजोर हो चुकी छत गिरने लगी। इसी में प्रताप समेत अन्य लोग नीचे गिरे। ज्यादा मलबा प्रताप के ऊपर गिर पड़ा और वह बुरी तरह से दब गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मलबे को हटाए लेकिन घातक चोट के चलते प्रताप की मौत हो चुकी थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment