.

आजमगढ़: सनबीम स्कूल आजमगढ़ को सामुदायिक सहभागिता पहल के लिए मिला सम्मान



DHK एडुसर्व कॉन्क्लेव अवॉर्ड्स 2024-25 में मिला सम्मान

आजमगढ़: सनबीम स्कूल, आजमगढ़ को DHK एडुसर्व कॉन्क्लेव अवॉर्ड्स 2024-25 में "बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर" श्रेणी में सामुदायिक सहभागिता पहल (Community Engagement Initiative) के लिए सम्मानित किया गया है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव और एस्टेट मैनेजर श्री बंशी गोपाल यादव ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। यह सम्मान हमारे सतत प्रयासों, समर्पण और समाज के साथ हमारे मजबूत जुड़ाव का प्रतीक है। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने कहा
हम अपने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और संपूर्ण टीम का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिनकी अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास ने हमें इस ऊँचाई तक पहुँचाया।
आधा व्यक्त किया कि आगे भी हम साथ मिलकर और भी प्रगति करें, प्रेरित करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment