कांशीराम जयंती कार्यक्रम में भाग लेने आए थे मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी आजमगढ़ कार्यालय पर स्व० कांशीराम की जयंती में भाग लेने आए मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार सहाय, निवासी ग्राम- आराजी देवारा करखिया, थाना-रौनापार की कार्यालय के नीचे पूरब तरफ गाड़ी खड़ी थी, गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा था और पीछे स्टीकर लगा था प्रदीप कुमार सहाय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नीचे गए तो देखा कि गाड़ी के आगे का शीशा पीट-पीट कर तोड़ दिया गया है। सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि यह साजिश राजनीतिक व सामाजिक विरोधियों की है। प्रदीप कुमार सहाय दलित समाज के वरिष्ठ नेता हैं और यह घटना दलित समाज के होने के नाते डरा धमका कर राजनीतिक छोड़ने के लिए साजिश की गई है। इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट की गई है और यदि इस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment