.

आजमगढ़: अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ




विभिन्न प्रकार के अंध विश्वासों को प्रयोगों के माध्यम से कर के दिखाया,जिला विज्ञान क्लब ने किया आयोजन

आजमगढ़ 26 मार्च-- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब आजमगढ़ के तत्वाधान में 26 मार्च 2025 को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ मे आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमरनाथ राय ने किया। श्री अमरनाथ राय ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान ही समाज मे फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैला कर समाप्त कर सकता है। कार्यक्रम मे विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्र नैनी प्रयाग राज ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्वलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे में बार-बार जल आना, बोतल का रस्सी को पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट में बदलना, चूमे से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 80 अंध विश्वासों को प्रयोगों के माध्यम से करके दिखाया।
इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता में कुल 100 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जमूड़ी एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापको ने प्रतिभगिता की।
इस कार्यक्रम के समापन सत्र में जिला समन्वयक ई0 कुलभूषण सिंह ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करें। इनके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है। उन्होंने सोने की शुद्धता का मापन एवं पृथ्वी के गोल होने के सिद्धांतो की भौतिक विज्ञान से व्याख्या की तथा बच्चों से कहा कि आप को उत्साही बनना है एवं आप में प्रश्न पूछने की क्षमता होनी चाहिए, तभी अंध विश्वास ख़त्म होगा। पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में प्राची सिंह कक्षा 10, तृप्ति विश्वकर्मा कक्षा 10, ममता कक्षा 12 ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों ने अंधविश्वास के विषय में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसमें अंजलि, अनामिका, अमृता कक्षा 12 को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। निबन्ध प्रतियोगिता में पुष्पा, खुशी एवं अंजलि को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता श्री आशुतोष, श्रीमती भावना मिश्रा, निरुपमा गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी के प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश राय, विभा बरनवाल, अंगद मौर्या, प्रियंका कुमारी तथा डीआइओएस कार्यालय से श्री राम उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment