.

आजमगढ़: स्टेडियम टीम ने यूनिवर्सल को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई


पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम

आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 26 मार्च, 2025 तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जिले की 09 उत्कृष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन का शुभारम्भ के मुख्य अतिथि जयप्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच- स्टेडियम बनाम रानी की सराय के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने रानी की सराय को 07 विकेट से पराजित किया। स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रानी की सराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का लक्ष्य दिया। रानी की सराय बल्लेबाजी में अमन 33 रन एवं प्रियांशु ने 30 रन का योगदान दिया। स्टेडियम की तरफ से गेंदबाजी में अनुप 3 विकेट मनीष ने 03 विकेट प्राप्त किया। स्टेडियम कर तरफ से बल्लेबाजी में धनन्जय 72 रन अनुप 22 रन का योगदान दिया । रानी की सराय की गेंदबाजी में सुधांशु ने 01 विकेट एवं हमजा ने 02 विकेट प्राप्त किया।
दुसरा मैच महराजगंज बनाम सर्वोदय के बीच खेला गया जिसमें महराजगंज ने सर्वोदय को 03 विकेट से पराजित किया। महराजगंज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोदय की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाेदय की तरफ से बल्लेबाजी में यशवन्त 37 रन पवन नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। महराजगंज की तरफ से गेंदबाजी में ताहिर ने 02 विकेट प्राप्त किया। महराजगंज की तरफ से बल्लेबाजी में अनिल ने 40 रन, सुन्दरम ने 34 रनों का योगदान दिया। सर्वाेदय की तरफ से गेंदबाजी में शम्भू यादव ने 03 विकेट प्राप्त किया।
पहला सेमीफाइनल मैच- स्टेडियम बनाम यूनिवर्सल के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने यूनिवर्सल को 11 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सटेडियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का लक्ष्य दिया। स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी में शिवम ने 86 रन, सौरभ ने 35 रन नाबाद बनाये। यूनिवर्सल की तरफ से गेंदबाजी में सौरभ ने 02 विकेट प्राप्त किया। यूनिवर्सल की तरफ से बल्लेबाजी मेें धनन्जय ने 35 रन, आनंद ने 33 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम की तरॅफ से गेंदबाजी में सौरभ ने 03 विकेट अंकित ने 02 विकेट प्राप्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment