.

आजमगढ़: पुलिस कर्मियों ने जमकर खेला होली,अधिकारियों ने उड़ाया गुलाल




पुलिस लाइन में ढोल नगाड़ों की धुन पर पुलिस कर्मियों ने लगाए ठुमके

आज़मगढ़: होली का त्योहार जिले में शांति के साथ संपन्न हुआ। शहर में सक्रिय रहीं पुलिस टीम ने कानून व्यवस्था को कहीं भी बिगड़ने नहीं दिया। जनता द्वारा पर्व मनाने के बाद अब बारी थी पुलिसकर्मियों की। शनिवार को पुलिस लाइन में खाकी का अलग ही रंग देखने को मिला। पुलिस ने भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। एसएसपी हेमराज मीना ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।
पुलिस लाइन में ढोल नगाड़ों की धुन पर पुलिसकर्मी नाचते गाते रहे। कई पुलिसकर्मियों पर होली का खुमार इस कदर चढ़ा कि उन्होंने एक दूसरे साथियों को रंगों से सराबोर कर डाला। एसएसपी हेमराज मीना जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आवास पर पहुंच कर होली की बधाई दी। इसके बाद वह डीआईजी सुनील कुमार सिंह से मुलाकात कर होली की बधाई। इसके बाद वह मंडलायुक्त विवेक त्रिपाठी से मिले और एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी। पुलिस लाइन में दमकल की गाड़ियों में रंग भरकर पुलिसकर्मियों पर रंगों की बौछार ने सभी को सराबोर कर दिया।
जोश, उत्साह और उमंग के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने मिल जुलकर होली का त्योहार मनाया। होली मिलन समारोह में एसपी ग्रामीण चिराग जैन, आईपीएस अनंत चंद्रशेकर, सीओ गौरव शर्मा सहित आदि लोग शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment