नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर दी गईं ईद की बधाइयां
ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों के बाहर दिखा मेले जैसा माहौल
आजमगढ़: होली की गुझिया और ईद की सेवई की मिठास का कुछ अलग ही महत्व होता है। प्रेम की कटोरी में भाईचारे के मेवे के साथ परोसी गई सेवई ने मिठास का अलग ही अहसास कराया। ईद का त्योहार सोमवार को पूरे जनपद में उल्लासपूर्वक मनाया गया। जनपद के प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह लोगों ने ईद की नमाज अता की और उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइया दीं। इसके साथ ही गले मिलने और दावतों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। हर तरफ ईद की सेवई आपसी रिश्तों में मिठास घोलती नजर आई। प्रशाशन द्वारा प्रमुख स्थानों पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों के बाहर मेले जैसा दृश्य दिख रहा था। नगर के बदरका मोहल्ला स्थित ईदगाह पर अफसरों और जनप्रतिनिधियों आदि ने भी लोगों को ईद की बधाई दी। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर जहां ईद की शुभकामना दिए, वहीं घरों में तरह-तरह के बने पकवानों का भी लुत्फ उठाया। दावतों का दौर देर रात तक चलता रहा और लोग एक-दूसरे के घर पहुंचते रहे। अपने मुस्लिम मित्रों के यहां पहुंचने वालों में हिंदुओं की संख्या भी कम नहीं थी। वहीं दूर रहने वाले जो लोग एक-दूसरे से गले नहीं मिल सके उन लोगों ने मोबाइल का सहारा लिया। त्योहार को लेकर छोटे बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। सुबह नमाज के बाद सबसे पहले अपने घर और उसके बाद अपने नन्हें दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता बच्चों में दिख रही थी। वैसे तो घर आने वालों के लिए तरह-तरह के पकवान पहले से तैयार कर लिए गए थे लेकिन गर्म चिप्स-पापड़ खिलाने के चक्कर में महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही बीता। निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार-नगर के शाही ईदगाह मस्जिद पर मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अता की और उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवइयां खाने-खिलाने का दौर शुरू हो गया। लोगों ने नमाज के बाद समाज, देश व परिवार की सलामती की दुआ पढ़ी। महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार-सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के लिए लोग उमड़े।। ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। सिधौना क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। सुबह की नमाज अता कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। अतरौलिया की जामा मस्जिद में मौलाना मोहम्मद अब्दुल बारी नईमी आजमी पेश इमाम जामा मस्जिद की इकतेदा में ईद की नमाज अता की गई। नमाज के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने भी गले मिलते हुए ईद की बधाई दी। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार-ईद की नमाज के दौरान अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं।।
Blogger Comment
Facebook Comment