.

आजमगढ़: आज बृज में होली रे रसिया... पर खूब मचाया धमाल



श्याम प्रभु संग भक्तों ने खेली होली, जमकर उड़ाए अबीर गुलाल

आजमढ़: श्याम भक्त मंडल और राणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से शुक्रवार को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला मंडल में होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों में श्याम प्रभु के साथ जमकर होली खेली और एक दूसरे पर अबीर गुलाल बरसाए।
खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु के साथ श्याम भक्तों की होली खेलने का रिवाज दशकों पुराना है। इसी के तहत शुक्रवार सुबह से ही पुरानी सब्जी मंडी स्थित मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचने के लिए श्याम भक्त घरों से निकल पड़े। धर्मशाला परिसर में श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। एक-एक कर श्रद्धालु पहुंचते रहे और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे। दोपहर तक श्याम भक्तों के होली खेलने का सिलसिला चलता रहा। श्याम भक्तों ने एक-दूसरे पर अबीर और गुलाल की बौछार की। पूजन के दौरान श्याम बाबा के चरणों में भी गुलाल अर्पित किया गया। सभी भक्तों ने आपस में रंग गुलाल से जमकर होली खेली। श्याम बाबा की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर भोग अर्पित किया। इस मौके पर शोभित खंडेलिया, नीरज गोयनका, प्रदीप बैरसिया, देव प्रकाश बैरसिया, परितोष रुंगटा, शोभित अडूकिया, दीपक खंडेलिया, योगेश शर्मा, भोला जालान, श्याम सुंदर डालमिया,अजीत रूंगटा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment