हिंदी दलित कथा साहित्य में चित्रित स्त्री एक अध्ययन विषय पर महत्वपूर्ण शोध किया
आजमगढ़: जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज महाराजगंज के हिंदी विभाग की शोध छात्रा नम्रता पाठक पुत्री गजेंद्र नारायण पाठक निवासी पटखौली को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। महाविद्यालय में हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राणा प्रताप तिवारी के कुशल निर्देशन में नम्रता पाठक को हिंदी दलित कथा साहित्य में चित्रित स्त्री एक अध्ययन विषय पर अपने महत्वपूर्ण शोध के जरिए नए प्रतिमान दिए हैं। डॉ. राणा प्रताप तिवारी ने बताया कि नम्रता पाठक ने अपने शोध में अनेक नए प्रतिमान स्थापित किए हैं, जिसकी सराहना विश्वविद्यालय द्वारा की गई है। नम्रता पाठक को पीएचडी की उपाधि मिलने पर माता, पिता, भाई, बहन व सभी ग्रामवासियों ने बधाई दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment