चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डा० अनूप सिंह को 'डिस्टिंगविश टीचर अवार्ड' मिला
डॉ गायत्रीं कुमारी इंटरनेशनल आउटस्टैंडिंग रिसर्च अवार्ड से सम्मानित हुईं
आजमगढ़: अब अपनी गुणवत्तापूर्ण ईलाज के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका लाइफलाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आज़मगढ़ अब अपने चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्यो हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी इबारत लिख रहा हैं। पिछले 22 एवं 23 मार्च को इस संस्थान के डाक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। दिनांक 22 मार्च को लखनऊ में ANBAI UP चैप्टर के लांचिंग समारोह को आयोजित किया गया था, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख डॉक्टरों को 'डिस्टिंगविश टीचर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इस संघ का उद्देश्य राष्ट्रीय बोर्ड एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी और कॉर्पोरेट मेडिकल संस्थाओं को एकजुट कर उनमे चिकित्सा शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में सुधार, उनके समस्याओ के समाधान और बेहतर शैक्षणिक कार्यक्रमों के विकास के लिए गुणवत्तापरक मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में दो विशिष्ट डॉक्टर प्रोफेसर डॉ मजहर हुसैन (मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ) और प्रोफेसर डॉ अनूप सिंह (लाइफलाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आजमगढ़) शामिल हैं। यह पुरस्कार उन्हें उनके चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। गौरतलब है कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर साइंटिफिक नेटवर्क (ISSN) संस्था जो प्रतिवर्ष दुनिया में अच्छे रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आउटस्टैंडिंग रिसर्च अवार्ड के लिए नामित करती है, उसके द्वारा 23 मार्च को कोयम्बटूर, तमिलनाडु में अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया था जिसमे देश भर से 50 से अधिक लोगो को विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए चयनित किया गया था। इस संस्था द्वारा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के न्यूरोएनेस्थेसिआ और न्यूरो क्रिटिकल केयर की विभागाध्यक्ष डॉ गायत्रीं कुमारी को उनके ओरिजिनल रिसर्च पेपर के लिए इस वर्ष इंटरनेशनल आउटस्टैंडिंग रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment