राज्यपाल पुलिस लाइन हेलीपैड पर सुबह 9.25 बजे हेलीकाप्टर से आएंगी
11 मार्च को तीन स्थानों पर प्रस्तावित हैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा
आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 11 मार्च को जिले में आएंगी। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। तीन स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए। संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को हरिऔध कला केंद्र, कलेक्ट्रेट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में जगह-जगह समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। रात 8.30 बजे कमिश्नर विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमराज मीना ने विकास भवन के शास्त्री सभागार में बैठक की। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उधर, सुबह से ही हरिऔध कला केंद्र, कलेक्ट्रेट और राज्य विश्वविद्यालय तक साफ-सफाई चलती रही। साथ ही सुरक्षा को लेकर अधिकारी भ्रमणशील रहे। राज्यपाल पुलिस लाइन परिसर हेलीपैड पर सुबह 9.25 बजे राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से पहुंचेगी। गार्ड आफ आनर के बाद 9.55 वहां प्रस्थान कर कार से हरिऔध कला केंद्र पहुंचेंगी, जहां आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों और क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण करेंगी। उसके बाद 11.13 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेेंगी जहां केंद्र और प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं और जीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा करेंगी। एक बजे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय जाएगी, जहां निरीक्षण के बाद कुलपति और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी। 2.30 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment