.

आजमगढ़: लाइनमैन की पिटाई के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार


संविदा लाइनमैन से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

आजमगढ़ : जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लाइनमैन की पिटाई का वीडियो एक दिन पूर्व वायरल हो गया था। पीड़ित लाइनमैन कपिलदेव यादव पुत्र रामआसरे यादव हाल पता- ग्राम रोहुआ मुस्ताफाबाद थाना गम्भीरपुर, स्थायी पता – ग्रा- बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर ने घायल हालत में थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया था कि कटघर गोमाडीह में बिजली का बिल बकाया होने के कारण नियमानुसार कई लोगों की बिजली एक सप्ताह पूर्व अधिकारी की मौजूदगी में काट दी गयी थी। इसी बात से नाराज अभियुक्तगण खिलाडी सरोज पुत्र बंशू सरोज, रामखिलावन पुत्र बंशू सरोज, बृजेश सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज, सुजीत सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज समस्त निवासीगण ग्राम कटघर थाना गम्भीरपुर व 8 से 10 व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात द्वारा वादी को गाली गलौज कर मारे पीटे व जान से मारने की धमकी दिए। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद व 8 से 10 व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शनिवार की दोपहर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त खिलाडी सरोज पुत्र बंशू सरोज, रामखिलावन पुत्र बंशू सरोज, बृजेश सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज, सुजीत सरोज पुत्र रामखिलावन सरोज, विनोद पुत्र रामअचल समस्त निवासीगण ग्राम कटघर थाना गम्भीरपुर को रोहुआ तिराहा से गिरफ्तार किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment