समाज कल्याण विभाग ने अब तक जिले में कुल-1436 जोड़ो की शादी सम्पन्न कराया
आजमगढ़: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति, सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन / निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देश जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में दिनांक 25 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन सावित्री बाई फूले राजकीय पालिटेक्निक, आजमगढ़ में विकास खण्ड अहरौला के 08, अतरौलिया-05, कोयलसा-03, अजमतगढ़-04, सठियांव-09, तरवां-12, लालगंज-11, पल्हना-03, तहबरपुर-06, जहानागंज-03, पल्हनी-06, मार्टिनगंज-5, ठेकमा-05, बिलरियागंज-15, हरैया-14, महराजगंज-21, मेंहनगर-05, मोहम्मदपुर-7, मिर्जापुर-13, पवई-21 एवं फूलपुर-14 कुल-190 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। अब तक जनपद में कुल-1436 जोड़ो की शादी सम्पन्न कराया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ और कार्यक्रम में सम्मिलित जोड़ो की शादी बौद्ध धर्म से करायी गयी। जोड़ो को बैठने, नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से करायी गयी। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद राजभर, जिलाध्यक्ष, लालगंज भा०ज०पा०, बन्दना सिंह पूर्व विधायक सगड़ी, अरविन्द जायसवाल जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी मुबारकपुर, अभिषेक सिंह सोनू, अनुराग सन्नू, सुनील तिवारी, सुबाष निषाद मण्डल अध्यक्ष अतरौलिया, आशिष तिवारी भा० ज०पा०, मोती लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ एवं अन्य कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment