आजमगढ़: शहर के मध्य स्थित टाइनी टाट्स स्कूल रैदोपुर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बड़े बच्चों द्वारा हरिऔध कला केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों का बीते कल का जोश देखा बड़े बच्चे आज उत्साह में नजर आए वही मंगलवार को भी प्रिंसिपल नितिन गौड़ व प्रबंधक अनिल गौड़, अशोक गौड, पूनम गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही आज के कार्यक्रम का संचालन हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता के प्रतीक को दर्शाते हुए स्वयं बच्चों द्वारा किया गया। जिनमें अभी मौर्य ,नव्या दुबे, मदीहा जाफरी, कुशाग्र अत्री शामिल रहे। वही कार्यक्रम सोशल मीडिया व हेरा फेरी तथा अनादि व गौरांग का इंस्ट्रूमेंटल काफी सराहनीय रहा। अंत में नितिन गौड़ ने सभी टीचर व अभिभावकों को धन्यवाद दिया। जिनकी मेहनत व सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाया। आज के कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ गप्पू सिंह, कन्हैया, मुन्ना, तथा टीचर में रजनीश सिंह, आयशा, जाकी, नीलम दुबे, अमृता यादव, अन्वेष यादव, आदि काफी लोगों का सहयोग रहा साथ ही राजेश्वर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जिया, निधि पूनम इत्यादि सभी टीचर का आपसी सहयोग रहा ।
Blogger Comment
Facebook Comment