बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट पार कर चुकी कोल्ड ड्रिंक जब्त हुई
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई अन्य खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी अपने कार्य के प्रति कितने सजग हैं इसकी बानगी देखने को मिल रही है। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरनाथ के पास एक दुकान पर खाद्य सामग्री को लेकर मिली शिकायत पर प्रशासन जहां अलर्ट मोड में आ गया। सोमवार की देर शाम जिले के संयुक्त मजिस्ट्रेट/एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस तथा खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंकर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में एक्सपायरी शीतल पेय पदार्थ को जब्त किया गया। इस कार्रवाई को लेकर जहां क्षेत्र के अगल-बगल दुकानों में हड़कंप मच गया। इस मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि भंवरनाथ चौराहे के पास राधिका स्वीट एंड बेकर्स में जो खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं, उनकी एक्सपायरी की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा की टीम तथा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जांच की गई जहां काफी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक की बोतल व अन्य पेय पदार्थ जो एक्सपायरी डेट को क्रॉस कर चुके हैं। एहतियातन इसके अलावा फ्रूट्स तथा मिठाइयों के सैंपल भी कलेक्शन किये गये, जिसकी अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा की टीम लगी हुई है। इस मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी तथा इस तरह की जब भी शिकायतें मिलेंगी, उन पर कार्रवाई की जाती रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment