हत्या की जताई आशंका,पुलिस कुछ लोगों से कर रही पूछताछ
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव के पास शारदा सहायक खंड 32 नहर में मंगलवार को मिली लाश की शिनाख्त हो गई । मंगलवार की रात को शहर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली निवासी परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव शिनाख्त की। वहीं मृतक के साले ने रुपयों के लेनदेन को लेकर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त राजेश पाठक 50 के रूप में की। बुधवार की सुबह बलरामपुर चौकी पर पहुंचे राजेश पाठक के साले राकेश मिश्रा ने बताया कि उनका पैसे के लेनदेन को लेकर किसी से विवाद चल रहा है। तीन दिन पहले यानि 17 फरवरी को उन्हें उक्त लोगों ने उन्हें पैसा देने के लिए बुलाया। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और यह गायब हो गए। हम लोग पुलिस के पास भी गए थे। मंगलवार को जब हमें जीयनपुर में लावारिश शव मिलने की सूचना मिली तो हम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो इन्हें मृत पाया। परिवार के लोगों की मानें तो राजेश पाठक को जमीन के विवाद में दिसंबर 2024 में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इस मामले में उनके द्वारा नगर कोतवाली में उक्त मोबाइल नंबर पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। 17 फरवरी को उन्हें फिर फोन कर बुलाया गया था। तभी से वह गायब थे इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में उनका शव मिला। एसपी हेमराज मीना ने कहा कि कल जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक शव मिला था। इसकी शिनाख्त पठखौली निवासी राजेश पाठक के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment