.

आजमगढ़: सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के बच्चों व सदस्यों ने मनाई बसंत पंचमी



नन्हे बच्चों ने देवी सरस्वती की पूजा अर्चना किया

आजमगढ़: ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती की आराधना के पावन पर्व 'बसंत पंचमी' पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन में अध्ययनरत बच्चों एवं सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा व आराधना कर बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर संस्था की सचिव साक्षी पांडेय ने बच्चों को इस दिन का महत्व समझाते हुए बताया कि देवी सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी हैं। यह पर्व वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतीक है। जनपदवासी का सम्पूर्ण जीवन बसंत हो, खुशहाली और उत्सव सदा साथ रहे । मां वीणावादिनी से इस विशेष मौके पर प्रार्थना एवं कामना की गई। इस मौके पर संस्था के सदस्य हर्ष, शेषन, पूजा,स्मिता, निधि, रत्नेश आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment