.

आजमगढ़: निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने का डीएम ने दिया निर्देश


अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024-25 के उपलक्ष्य मे डीएम ने की बैठक

आजमगढ़ 03 फरवरी-- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद आजमगढ़ में अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024-25 के उपलक्ष्य मे जिला सहकारी विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 2025 संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं। जो विश्व के कोने-कोने तक सहकारी समितियों के स्थायी वैश्विक प्रभाव को प्रदर्शित करेगी एवं विश्व के विविध चुनौतियों पर जन नियंत्रण करने के आवश्यक समाधान के रूप में सहकारी मॉडल अतुलनीय एवं अद्वितीय है।
बैठक में सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा वर्ष 2025 की माहवार कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी। किसानों/समिति सदस्यों को सहकारिता विभाग की योजनों से अवगत कराने के सम्बन्ध में किसान गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता, मत्स्य, डेयरी विभाग को समिति विहीन न्याय पंचायतों/ग्राम पचायतों में नई सहकारी समितियों को गठित करने एवं निष्क्रिय समितियों को को सक्रिय करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सहकारी समितियों की सदस्यता में वृद्धि करने, कृषक सदस्यों को ऋण वितरण, उर्वरक वितरण आदि योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सहकारी समितियों के नवाचार के रूप में सहकारी समितियों में जन सेवा केन्द्र, जन औषधि केन्द्र, पेट्रोल पम्प खोलने आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने एवं भू-राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने पर चर्चा की गयी। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2025 में सहकारिता एवं अन्य विभागो को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, आजमगढ़, जिला कृषि एवं किसान कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि, आजमगढ़, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, आजमगढ़, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, आजमगढ़, सहायक निदेशक, मत्स्य, आजमगढ़, उपमहाप्रबन्धक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, आजमगढ़, एफ०सी०आई० के प्रतिनिधि, आजमगढ़, प्रबन्ध निदेशक, जिला दुग्ध संघ, आजमगढ़, जिला गन्ना अधिकारी, आजमगढ़, जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ विभाग के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी सम्मिलित हुये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment