.

आजमगढ़: श्री राम कथा व मानस यज्ञ की तैयारी पूर्ण


बिलरियागंज क्षेत्र के पटवध कौतुक शिव मंदिर पर होगा नौ दिवसीय आयोजन

आजमगढ़: बिलरियागंज क्षेत्र के पटवध कौतुक शिव मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा एवं मानस यज्ञ की तैयारी जोर-जोर से चल रही है जिसमें गांव एवं क्षेत्र के लोग के सहयोग कर रहे हैं। यज्ञ के लिए पंडाल तैयार हो गया है । वही कथा स्थल के लिए तैयारी चल रही है सभी लोग हर कार्य में खूब सहयोग दे रहे हैं एवं हर तरह का अच्छा प्रबंध हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है । 21 फरवरी को बाजा एवं हाथी घोड़ा के साथ कलश यात्रा निकालेंगी जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर पंडाल स्थल पर आएंगी। सुबह 5:00 से श्री कांत पांडे महाराज द्वारा यज्ञ कराया जाएग और शाम को मानस मर्मज्ञ ललित गिरी महाराज एवं अन्य मानस विद्वान द्वारा से श्री राम कथा होंगी जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति के वातावरण में रम जाएगा । समापन 1 माचँ को भंडारे में प्रसाद ग्रहण के उपरांत होगा । इस आशय की जानकारी मंदिर पुजारी राजेश दास जी ने दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment