.

आजमगढ़: छोटी सरयू नदी के किनारे मिला युवक का शव


शव से कुछ दूरी पर खड़ी मिली मृतक की बाइक

आजमगढ़; जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अक्षयवट ग्राम के पूर्व प्रधान ने लगभग 9:30 बजे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण छोटी सरयू नदी के किनारे गए थे, तभी उन्होंने एक युवक का शव देखा। पूर्व प्रधान ने शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र के मुताबिक, युवक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल ग्राम नरोत्तमपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मृतक शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाया गया हैं, परन्तु जुटी भीड़ में कुछ लोगों ने मृतक को भारी नशा करने वाला बताया जिससे उसकी मृत्यु की आशंका जताई। मृतक के शव से कुछ दूरी पर उसकी बाईक सुनसान इलाके में खड़ी मिली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली परिवार मौके पर पहुंचा। मृतक के पत्नी बच्चों व माँ का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि विगत दो दिनों से वह घर नहीं आया था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment