जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा बुजुर्ग गांव में मिला शव,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरवां निवासी डब्लू यादव पुत्र राम किशोर यादव के रूप में हुई है। बता दे कि बड़ौरा गांव के ग्रामीण सोमवार की सुबह जब अपने घरों से बाहर निकले तो उन्हें पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता दिखाई पड़ा। देखते ही देखते गांव के साथ ही आस-पास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी और शव के शिनाख्त का प्रयास की । पुलिस को उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला जिस पर डब्लू यादव पुत्र राम किशोर यादव निवासी बरवां थाना मेहनाजपुर लिखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा बुजुर्ग गांव में 30 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक जो जानकारी मिली है कि यह मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव का रहने वाला था। डब्लू यादव के नाम से इसकी पहचान हुई है। पुलिस घटना के कारण को जानने में जुटी है। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment