शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास रोड पर हुई दुर्घटना
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास पर मंगलवार की सुबह एक बाइक की रोडवेज बस से टक्कर हो गई इस घटना में बाइक चल रहे पुत्र की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार जिला अस्पताल भेजवाया। पवई थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव निवासी रामकरन और उनके पुत्र पीयूष बाइक से मुख्यालय स्थित डाकखाने पर किसी काम से जा रहे थे । सुबह लगभग 11:00 बजे डाकखाना जाते समय बाईपास बंधे पर विनायक अस्पताल के ठीक सामने उनकी बाइक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में रामकरन के पुत्र पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामकरन गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और पीयूष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment