टॉप ब्रांडेड कंपनियों की टाइल्स की विस्तृत रेंज एक ही जगह उपलब्ध है
28 वर्षों से दी जा रही सेवाएं अब नए शोरूम से और बेहतर हो जाएंगी - श्रेयांश अग्रवाल
आजमगढ़: शहर के सिविल लाइन में स्थित दी मार्बल पैलेस जो ब्रांडेड व उच्च गुणवत्ता एवं नवीन डिजाइन की टाइल्स एवं सेनेटरी वेयर की विशाल शृंखला के साथ विगत 28 वर्षों से सेवा में है उसीके नवीन प्रतिष्ठान दी मार्बल पैलेस (निकट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप) बेलईसा का शुभारंभ आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को प्रोपराइटर श्रेयांश अग्रवाल की पूज्यनीय दादी श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। अपने नए प्रतिष्ठान के बारे में दी मार्बल पैलेस बेलेईसा शाखा के प्रोपराइटर श्रेयांश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि लगातार लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं देने के क्रम में इस शोरूम का शुभारंभ किया गया है । हमारे यहां ब्रांडेड कंपनियों SOMANY , NITCO, JOHNSON एवं KAJARIA टाइल्स की विस्तृत रेंज अलग-अलग डिजाइनों में आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध रहेगी इस शुभारंभ के अवसर पर SOMANY टाइल्स के RM नवीन सिंह,ASM कृष्णा राय , SOMANY GVT के RM अंशुल , ASM आनंद , SOMANY सेनेटरी वेयर के स्टेट हेड राजेश ,NITCO टाइल्स के AGM हिमाद्री ,ASM अंकुर गुप्ता , JOHNSON टाइल्स के RM शादाब ,ASM शिवेंद्र , Dy.M विकास व KAJARIA टाइल्स के AGM प्रशांत वर्मा ,ASM राजेश बिसेन एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण एवं सम्मानित व्यापारी गण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment