.

आजमगढ़: सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में आस्था और उत्साह से मनाई गई वसंत पंचमी






हवन पूजन के साथ विधिपूर्वक की गई मां सरस्वती की पूजा

यह ज्ञान व शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर - अंजना श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या

आजमगढ़: आज 3 फरवरी 2025 को सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में बसंत पंचमी पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पूजा में विद्यालय के सभी स्टाफ, विद्यालय निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता और प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना श्रीवास्तवा ने पूर्ण उत्साह और आस्था के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की।
विद्यालय परिसर को इस अवसर पर सुंदर तरीके से सजाया गया था, जो त्योहार के उल्लास को प्रदर्शित कर रहा था। पूजा विधिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें मंत्रोच्चारण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए। सभी शिक्षक और कर्मचारी पीले रंग के वस्त्रों में सजधज कर माँ सरस्वती को पुष्प, मिठाइयाँ और अन्य सामग्रियाँ अर्पित कर ज्ञान और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना कर रहे थे।
यह कार्यक्रम ऊर्जा से भरपूर था, जहाँ हर कोई मिलकर इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बना। यह आयोजन विद्यालय समुदाय के लिए ज्ञान और शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर भी था। यह एक अत्यंत यादगार और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अवसर था, जो विद्यालय की परंपराओं और मूल्यों को दर्शाता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment