जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र और मेंहनगर थाना क्षेत्र में मिले शव
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइल पुर में नहर में एक अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी मच गई। उसके गले में रुद्राक्ष माला और जनेऊ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं दूसरे घटनाक्रम में मेंहनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित माइनर के समीप पुलिया के पास मंगलवार को सुबह 6.30 बजे युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक की पहचान भोरमपुर निवासी 30 वर्षीय विक्की यादव पुत्र राजमनी यादव के रूप में हुई। लोगों ने मृतक स्वजन व मेंहनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक माता पिता का एकलौता संतान था , वह बंगाल प्रांत में ट्रक चालक था और एक सप्ताह पूर्व घर आया था। सोमवार को रात्रि शराब का सेवन कर घर पहुँचा तो पत्नी सरोजा देवी फटकार लगाने लगी जिसे नागवार लगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा, जिससे पत्नी को चोटे आ गई। पिता द्वारा डांट फटकार लगाने पर नाराज होकर घर से निकल गया। पूरी रात घर नहीं आया। मंगलवार को सुबह दौलतपुर गांव स्थित माइनर पुलिया के पास उसका शव मिला। मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री है। इस बाबत थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दी गई। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मालूम हो सकेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment