प्रसाद वितरण और सामुदायिक भोजन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
आजमगढ़: शहर के लच्छीरामपुर स्थित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में पूरी आस्था और उत्साह के साथ विद्यांकी देवी मां सरस्वती की पूजा कर वसंत पंचमी मनाई गई। कार्यक्रम में मंत्रों व भजनों के माध्यम से मां सरस्वती के आशीर्वाद का आह्वान किया गया। यह कार्यक्रम प्रसाद वितरण और सामुदायिक भोजन के साथ संपन्न हुआ। संस्थान के डायरेक्टर विशाल जयसवाल ने भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष/प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. शिशिर जयसवाल, प्रबंध निदेशक आलोक जयसवाल, प्रबंध निदेशक ऋत्विक जयसवाल, प्रिंसिपल डॉ. रीना पांडे, सभी संकाय, कर्मचारी और बी.एससी. के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment