.

आजमगढ़: 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का हुआ वितरण


सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यागजन उपकरणो एवं अन्य योजनाओं से वंचित न रहें - यशवंत सिंह

आजमगढ़ 19 फरवरी-- विकास खण्ड-जहानागंज आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण पूर्व मंत्री व पूर्व एमएलसी यशवन्त सिंह एवं ब्लाक प्रमुख रमेश प्रसाद कन्नौजिया के कर कमलों द्वारा किया गया। पूर्व एम0एल0सी0 द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार एव प्रधानमंत्री जी के योगदान से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है। प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। ब्लाक प्रमुख द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी दिव्यांगजन जो उपकरण एवं अन्य योजनाओं से वंचित रह गये है। उनके आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जायेगा। शशांक सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन, पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup-upsdc.gov.in विकसित किया गया है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिमअंगों/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे पोर्टल divyangjanup-upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।
आज के वितरण कैम्प में शियानन्द यादव, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक सुरेन्द्र लाल गौतम, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के सुबाष चन्द समन्वयक, ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment