एक दिन पूर्व सठियांव चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर से की थी चोरी
आजमगढ़: दिनांक 02.02.2025 को वादी मुकदमा किशन मोदनवाल पुत्र कालीचरन मोदनवाल सठियांव बाजार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना मुबारकपुर क्षेत्रांर्गत सठियांव चौराहा पर स्थित हनुमान मन्दिर का ताला तोड़कर मंदिर मे रखे दान पेटिका से 400/- से 500- रूपये अभियुक्त शिवा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा चोरी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 305 BNS बनाम शिवा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी सठियांव उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे द्वारा की जा रही है। दिनांक 02.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार के निदेशन मे सठियांव चौराहा स्थित हनुमान मंदिर मे चोरी कि घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व चौरी के रूपये बरामदगी के दृष्टिगत उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह के क्षेत्र मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सठियांव स्थित देशी शराब के ठेके की दुकान के पास से नामजद अभियुक्त शिवानन्द उर्फ शिवा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम अमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय करीब 21.45 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 411 रूपये की बरामदगी की गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment