.

आजमगढ़: समूहों से वसूला 11.36 लाख हजम कर गए, एक गिरफ्तार


चार के खिलाफ कंपनी के डीआरएम ने दर्ज करायी थी गबन की रिपोर्ट

लघु रोजगार के लिए समूहों को ऋण प्रदान करती है कम्पनी

आजमगढ़: समूहों को दिए गए कर्ज की वसूली करने के बाद कंपनी में जमा करने की बजाय खुद हजम करने के आरोपित चार लोगों में से पुलिस ने एक को बुधवार को शारदा तिराहा स्थित तमसा नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पकड़ा गया अबू होजैफा मऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुरा का निवासी बताया गया है। इस मामले में 13 अक्टूबर को सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के उप-क्षेत्रीय प्रबन्धक पवन कुमार पुत्र लालजी राम निवासी ग्राम दीनापुर, थाना करण्डा, गाजीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि कंपनी की शाखा पूरे भारत में है, जो गरीब महिलाओं का समूह बनाकर लघु रोजगार के लिए ऋण प्रदान कर बाद में वसूली करती है। संस्था की आजमगढ़ सिटी शाखा कोमल नगर कालोनी में है। कंपनी के ऑडिट रिर्पोट में पाया गया कि शाखा के कर्मचारियों ने लोन की किस्तवार वसूली की, लेकिन कुल 11,36,994 रुपये कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं किया, बल्कि गबन कर लिया। शाखा में कार्यरत कर्मचारियों में एक कर्मचारी अबु हुजैफा द्वारा 12 ग्राहकों की फर्जी आधार कार्ड बनाकर उन पैसों को अपने परिचितों के एकाउन्ट में ट्रान्सफर कराके कुल 9,26,524 रुपये, अमरेश कुमार राय ग्राम व पोस्ट-नरही, बलिया ने 1,46,770 रुपये, जयचन्द्र यादव ग्राम आनापुर, पोस्ट-गोपीगंज, एसआरएन भदोही ने 51,005 रुपये तथा श्रवण गिरी गोपालपुर, सहोदरा बलिया ने 12,695 रुपये का गबन किया। तहरीर के आधार पर चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस बीच बुधवार की सुबह निरीक्षक अपराध रफी आलम ने टीम के साथ वांछित अबू होजैफा को शारदा तिराहे से सिधारी की ओर जाने वाली पक्की सडक़ पर तमसा नदी पुल पर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment